सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

तन्त्र लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महाविद्या महाकाली

 पिछले पोस्ट में हमने आपको दस महाविद्या के बारे में जानकारी दी उनके नाम और स्वरूप के बारे में थोड़ा सा अवगत करवाया ।इसी श्रृंखला में अब हम आपको बताएंगे प्रथम महाविद्या महाकाली के बारे में। महाकाली कौन है? उनका स्वरूप कैसा है? और उनके और उनकी साधना की कुछ बाते। किसी भी समस्या  के समाधान के लिए संपर्क करे आनन्द हो ज्योतिष केंद्र  व्हाट्स एप्प   0091-7009688414   फोन               0091- 7009688414     दस महाविद्या की दीक्षा देते हुए गुरु यह भी देखता है कि शिष्य किस महाविद्या को सिद्ध करने योग्य है। किस महाविद्या में उसकी रूचि है । और किस प्रकार की साधना में वह अग्रसर हो पायेगा। मान लीजिये यदि शिष्य सौम्य स्वभाव का है तो वह उसे कमला या अन्य सौम्य कोटि की साधना दीक्षा उसे दी जाती है। क्योंकि उसका कोमल स्वभाव उस उग्र ऊर्जा को नही सम्भाल पायेगा। और यदि शिष्य बली है तो सौम्य कोटि की साधना  स्वभाव से मेल नही खाएगी और शिष्य सफल नही हो पायेगा । अतः आपसे मेरा एक आग्रह ये भी है कि किसी वेबसाइट आदि ...