सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

बगलामुखी तन्त्र लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माँ बगलामुखी साधना

                   माँ बगलामुखी साधना मां बगलामुखी जी आठवी महाविद्या हैं। यह स्तम्भन की देवी हैं. जिनके कार्य क्षेत्र में वार्तालाप -वाद-विवाद आदि अधिक आती हो जैसे अधिवक्ता ,प्रतियोगी परीक्षाओं के इच्छुक लोग ,शास्त्रार्थ ,प्रवचन ,ज्योतिष ,सेल्स  आदि से सम्बंधित लोग ,बार-बार रोगादि से परेशान हो ,असाध्य और लंबी बीमारी से पीड़ित हो ,आय के स्रोतों में उतार-चढ़ाव से परेशान हो , उन्हें बगलामुखी देवी की साधना -आराधना-पूजा करनी चाहिए । हल्दी रंग के जल से इनका प्रकट होना बताया जाता है। इसलिए, हल्दी का रंग पीला होने से इन्हें पीताम्बरा देवी भी कहते हैं। इस महाविद्या की उपासना रात्रि काल में करने से विशेष सिद्धि की प्राप्ति होती है। इनके भैरव महाकाल हैं।  अर्थात इनकी साधना में  सफलता पाने के लिए प्रथम शिव की कृपा प्राप्त अवश्य करनी चाहिए। महामृत्युंजय मंत्र की साधना इस साधना से पहले अत्यंत फलदायी है। या फिर ॐ नमः शिवाय का पाठ भी किया जा सकता है।                जो लोग शत्रु-विरोधी अधिका...