सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नील सरस्वती लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महाविद्या तारा(कल्पना तत्व)

 मित्रों जैसे पिछली पोस्ट में हमने आपको मां तारा के बारे में बताया उनके तीन रूप उग्र तारा नील सरस्वती और एक जटा इनसे अवगत करवाया । इनका परिचय आपको दिया भगवती भगवती तारा के इन 3 रूपों के बारे में हम आपको बता चुके हैं । अब हम चर्चा करेंगे भगवती तारा और उनके तत्व के बारे में भगवती तारा का मुख्य तत्व क्या है ? मां तारा का मुख्य तत्व है कल्पना। मां तारा कल्पना शक्ति हमारे भीतर जो प्रथम विचार आता है और इस विचार की क्रियात्मक रूप से ले कर पूर्णता तक मां तारा का ही आधिपत्य है। हमारे जीवन और जीवन की सभी क्षेत्रों में विकास कल्पना से ही तो होता है हम जब भी कोई भी कार्य करते हैं उससे पहले की कल्पना जरूर करते हैं । जैसा कि पिछली पोस्ट में भी मैंने बताया था ब्रह्मांड में जितना भी ज्ञान है इधर-उधर फैला हुआ चाहे विज्ञान का है ज्योतिष का है या किसी और चीज का है तारा तत्व ही है और उनकी आराधना से हमें ज्ञान और कल्पना दोनों मिलते हैं ।          किसी भी समस्या  के समाधान के लिए संपर्क करे आनन्द हो ज्योतिष केंद्र  व्हाट्स एप्प   0091-7696568265...