सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दुर्गा सप्तशती (चंडी पाठ)



आदि शक्ति मां दुर्गा को सनातन धर्म की ऊर्जा एवं शक्ति माना जाता है ।हम सभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते हैं । उनको किसी न किसी रूप में मानते हैं । नवरात्र की महिमा हमारे संपूर्ण सनातन परिवारों में बहुत श्रद्धा और भावना के साथ मानी जाती है । दुर्गा सप्तशती को देवी महात्म्य भी कहा जाता है और चंडी पाठ भी सभी कठिनाइयों और नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए दुर्गा सप्तशती का पाठ यज्ञ अनुष्ठान सनातन काल से किया जाता रहा है।
किसी भी समस्या  के समाधान के लिए संपर्क करे

आनन्द हो ज्योतिष केंद्र
 व्हाट्स एप्प   0091-7009688414 
 फोन               0091- 7009688414

           डामर तंत्र के अनुसार जैसे यज्ञ में अश्वमेध यज्ञ देवताओं में नारायण है वैसे ही श्लोकों में देवी महात्म्य है। दुर्गा सप्तशती में मां भगवती आदिशक्ति दुर्गा के 700 श्लोक हैं जिसके कारण देवी महात्म्य नामक इस ग्रंथ को दुर्गा सप्तशती कहा जाता है । इन 700 श्लोकों में भगवती दुर्गा के सौंदर्य शक्ति एवं क्रूर राक्षसों से युद्ध तथा विजय गाथा है ।इस ग्रंथ में 13 अध्याय  है जिसमें की मां दुर्गा के विभिन्न सौम्य  एवं विकराल रूपों का वर्णन एवं स्तुति की गई है । इन 13 अध्यायों को तीन चरित्रों में समाहित किया गया है ।
पहला चरित्र मां भगवती के महाकाली स्वरूप का है मध्यम चरित्र भगवती के महालक्ष्मी स्वरूप और उत्तर चरित्र जिसे उत्तम चरित्र भी कहा जाता है मां भगवती के महासरस्वती रूप का है इस प्रकार श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से आद्यशक्ति के तीनों स्वरूपों महाकाली महालक्ष्मी और महासरस्वती की कृपा होती है । दुर्गा सप्तशती का नियम भक्ति पूर्वक पाठ करने से साधक और आध्यात्मिक उन्नति के मार्ग की ओर अग्रसर होता है।
किसी भी समस्या  के समाधान के लिए संपर्क करे

आनन्द हो ज्योतिष केंद्र
 व्हाट्स एप्प   0091-7009688414 
 फोन               0091- 7009688414

              जैसे दुर्गा सप्तशती के 700 श्लोक एवं 13 अध्यायों  से निर्मित ग्रन्थ है । वैसे ही दुर्गा सप्तशती के नौ पाठ और दशमांश हवन नवचंडी कहलाते हैं। और 100 पाठ और दशांश हवन करने को शतचंडी महायज्ञ भी कहा जाता है। इसी क्रम में सहस्त्र चंडी और लक चंडी का पाठ भी होता है । पाठ संख्या के अनुसार उचित संख्या में ब्राह्मण मां दुर्गा सप्तशती का सस्वर  बोलकर प्रत्येक दिन भगवती के इस ग्रंथ का पाठ करते हैं तथा यज्ञ करते हैं ।
     जैसे की हम सभी जानते हैं कि मंत्रों में बहुत शक्ति होती है यदि यह मंत्र निश्चित लय के साथ बोले जाएं तो इन मंत्रों द्वारा उत्पन्न ऊर्जा से इसके पाठ को मात्र सुन रहे इस यज्ञ में सम्मिलित होने वाले व्यक्ति पर मां दुर्गा की असीम कृपा बरसती है ।
किसी भी समस्या  के समाधान के लिए संपर्क करे

आनन्द हो ज्योतिष केंद्र
 व्हाट्स एप्प   0091-7009688414 
 फोन               0091- 7009688414

    हमारा उद्देश्य जनसामान्य तक प्राचीन विद्या और शक्ति रूपी ग्रंथ के द्वारा प्रत्येक मनुष्य की कष्ट मुक्ति है । सनातन मत के अनुसार जो भी व्यक्ति इस यज्ञ को पूर्ण श्रद्धा से समर्पण भाव से संपूर्ण करता है उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं यज्ञ करने के लिए यज्ञ करने से वह सभी कार्य जो कि आपको असंभव प्रतीत होते हैं वे भी आपको मां भगवती की कृपा से संभव लगते हैं ऐसा शास्त्र सम्मत है । आपके जीवन में कठिनाइयां व्यापार में रुकावट, शत्रु से परेशानी, निर्दोष होते हुए भी कोर्ट कचहरी के चक्कर , विवाह में विलंब गृह क्लेश आदि हैं तो इस पाठ और यज्ञ से अच्छा और प्रभावशाली उपाय अन्य है ही नहीं । मां भगवती की कृपा से मुख्य रूप से निम्नलिखित समस्याओं का निदान दुर्गा सप्तशती के द्वारा होता है
 गृह क्लेश से छुटकारा,
धन एवं ऐशवर्य प्राप्ति
कालसर्प दोष से छुटकारा
मंगल दोष निवारण
शीघ्र विवाह के लिए
पितृ शांति हेतु
विदेश यात्रा हेतु
 किया कराया समाप्त करने हेतु
कोर्ट कचहरी से मुक्ति हेतु
शत्रुओ से मुक्ति हेतु
ऋण मुक्ति के लिए।

किसी भी समस्या  के समाधान के लिए संपर्क करे

आनन्द हो ज्योतिष केंद्र
 व्हाट्स एप्प   0091-7009688414 
 फोन               0091- 7009688414



टिप्पणियाँ

  1. दुर्गा सप्तशती पाठ करने से हर प्रकार के दुःख दर्द दूर होते हैं और घर में सदा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती हैं.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ह्रीं बीज और इसके लाभ

    मित्रो जैसे कि पिछली पोस्ट में आपको ॐ के कुछ रहस्यो से अवगत करवाया गया। इस पोस्ट में आपको  ह्रीं बीज से अवगत करवाऊंगा। ह्रीं बीज क्या है ? हमारी जीवन मे कैसे यह बदलाव ला सकता है और हमारी शक्ति प्रभाव का विस्तार और विचार शुद्धि कैसे कर सकता है यह मंत्र। किसी भी समस्या  के समाधान के लिए संपर्क करे आनन्द हो ज्योतिष केंद्र  व्हाट्स एप्प   0091-7009688414   फोन               0091- 7009688414     जैसे कि बीज मंत्रो कस बारे में हमने आपको पिछली पोस्ट में बताया कि बीज मंत्र क्या है और कौन कौन से है । ह्रीं उन बीज मंत्रो में अत्यंत महत्वपूर्ण प्रभाव रखता है। और स्थान भी। ह्रीं  शक्ति बीज है । इस बीज मंत्र का संबंध आदि शक्ति मा दुर्गा से है और उनकी कृपा प्राप्ति में यह मंत्र अत्यंत फलदायी है। इस मंत्र के जाप से हमारे शारीरिक विकास , मानसिक संतुलन ,विचार शुद्धि , और सम्पन्नता प्राप्ति सब कुछ संभव है। सबसे पहले हमें जान लेना चाहिए कि बीज मंत्र कार्य कैसे करते है । जब एक साधक शुद्ध अव...

ह्रीं बीज मंत्र और तंत्र

ह्रीं बीज मंत्र और तंत्र      मित्रो जैसे कि पिछली पोस्ट में मैं के आपको ह्रीं बीज का आपके शारीरिक संतुलन के बारे में बताया । अब हम आपको ह्रीं बीज मंत्र के कुछ मन्त्र प्रयोग  और तंत्र प्रयोग जिनसे की कार्यसिद्धि होती है , से अवगत करवाएंगे। किसी भी समस्या  के समाधान के लिए संपर्क करे आनन्द हो ज्योतिष केंद्र  व्हाट्स एप्प   0091-7009688414   फोन               0091- 7009688414 ह्रीं बीज जैसे कि मैंने आपको पहले बताया मा दुर्गा  से संबंधित  है। इस बीज मंत्र के साधारण प्रयोग से कार्यसिद्धि प्रयोग तक है। जैसे कि हमने पहले बताया कि भगवान शिव और  माँ दुर्गा  तन्त्र के अधिष्ठाता है। अतः इस मंत्र से तान्त्रिक प्रयोग और अनंत शक्ति समाहित है । इस बीज मंत्र के द्वारा साधक वशीकरण सम्मोहन मोहन और आकर्षण शक्ति का स्वामी बन सकता है। किसी भी समस्या  के समाधान के लिए संपर्क करे आनन्द हो ज्योतिष केंद्र  व्हाट्स एप्प   0091-7009688414   फोन   ...

उच्चाटन तंत्र

 उच्चाटन तंत्र जैसा कि हमने पहले बताया कि उच्चाटन का अर्थ है किसी भी चीज़ से मन उचाट हो जाना या कर देना। यह विद्या शत्रुओ को भ्रमित करने के लिए प्रयोग में आती रही है। इस विद्या का सबसे महत्वपूर्ण प्रयोग है  किसी के मन में किसी प्रकार के तनाव भरे ख्यालो या विचारो से मुक्त करना हम कई बार देखते है  कि कभी कभी एक विचार ही मनुष्य की मानसिक संतुलन को बिगाड़ने में काफी रहता है और वह विचार  अंतर मन तक ऐसे घर कर जाता है जैसे उसे कुछ और न समझ आ सके न ही वह उससे उबर ही पाता है। वह विचार किसी भी प्रकार  का हो सकता है प्रेम से संबंधित हो सकता है प्रेम ईर्ष्या शत्रुता या नकारात्मकता ।उच्चाटन विद्या का सही प्रयोग उस व्यक्ति को उस विचार से मुक्त कर सकता है और नई सोच सोचने को मजबूर कर सकता है। किसी भी समस्या  के समाधान के लिए संपर्क करे आनन्द हो ज्योतिष केंद्र  व्हाट्स एप्प   0091-7009688414   फोन               0091- 7009688414  परन्तु इस विद्या का दुरुपयोग  ज्यादा होता है और सदुपयो...