मित्रो जैसे कि पिछली पोस्ट में आपको ॐ के कुछ रहस्यो से अवगत करवाया गया। इस पोस्ट में आपको ह्रीं बीज से अवगत करवाऊंगा। ह्रीं बीज क्या है ? हमारी जीवन मे कैसे यह बदलाव ला सकता है और हमारी शक्ति प्रभाव का विस्तार और विचार शुद्धि कैसे कर सकता है यह मंत्र।
किसी भी समस्या के समाधान के लिए संपर्क करे
आनन्द हो ज्योतिष केंद्र
व्हाट्स एप्प 0091-7009688414
फोन 0091- 7009688414
जैसे कि बीज मंत्रो कस बारे में हमने आपको पिछली पोस्ट में बताया कि बीज मंत्र क्या है और कौन कौन से है । ह्रीं उन बीज मंत्रो में अत्यंत महत्वपूर्ण प्रभाव रखता है। और स्थान भी। ह्रीं शक्ति बीज है । इस बीज मंत्र का संबंध आदि शक्ति मा दुर्गा से है और उनकी कृपा प्राप्ति में यह मंत्र अत्यंत फलदायी है। इस मंत्र के जाप से हमारे शारीरिक विकास , मानसिक संतुलन ,विचार शुद्धि , और सम्पन्नता प्राप्ति सब कुछ संभव है।सबसे पहले हमें जान लेना चाहिए कि बीज मंत्र कार्य कैसे करते है । जब एक साधक शुद्ध अवस्था मे एकाग्रचित्त हो कर किसी भी बीज मंत्र का जाप पाठ ध्यान करता है तो उस बीज मंत्र के उच्चारण से जो कंपन और ध्वनि और लय पैदा होती है उससे साधक के अंदर एक दैवीय ऊर्जा उत्पन्न होती है। उसी ऊर्जा से व्यक्ति को शक्ति आत्मिक प्रकाश, वैचारिक क्षमता का विस्तार, प्रभामंडल(aura) में विस्तार जैसी विभिन्न लाभ मिलते है। भगवती दुर्गा के ह्रीं बीज का जाप ॐ का पूरक ही मन जाता है । ॐ की तरह ही ह्रीं भी सर्व सामर्थ्य युक्त बहुत ही फलदायक और रहस्यो से भरपूर है।
किसी भी समस्या के समाधान के लिए संपर्क करे
आनन्द हो ज्योतिष केंद्र
व्हाट्स एप्प 0091-7009688414
फोन 0091- 7009688414
ह्रीं बीज मंत्र के लिए जाप की विधिया भी है और ध्यान की भी। यह बीज मंत्र सत्य में ही वह बीज है जो कि व्यक्ति को समृद्ध ज्ञानी और चेतन करता है। इसके भौतिक फायदे भी है जैसे कि सम्पन्नता ह्रीं बीज को यदि व्यक्ति विधिपूर्वक यही विचार ले के प्रयोग करता है कि मुझे समृद्धि चाहिए तो यह व्यक्ति के लिए नई सम्भावनाये , नए सकारात्मक हालात उत्तपन्न करने में पूर्ण सक्षम है।
To Connect Via Facebook Click On the Link Below
Anand Ho On Facebook
इस बीज मंत्र का जाप और लय पूर्ण उच्चारण तथा एकाग्रचित्त ध्यान शारीरिक आपके हृदय, थाइरोइड ग्लैंड, मस्तिष्क के चारो ग्लैंड पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव डालता है। हृदय की धड़कन बढ़ना आज के समय मे आम समस्या है और इसी से बहुत से लोग पीड़ित है । इस मंत्र के प्रतिदिन ध्यान से हृदय की धड़कन बढ़ने जैसी समस्या तक ठीक होती है । मानव शरीर के अंदर मस्तिष्क का एक हार्मोन होता है जिसे सेरोटोनिन हार्मोन कहा जाता है । ह्रीं बीज के जाप से सेरोटोनिन का संतुलन होता है जिससे कि डिप्रेशन आदि की समस्या दूर होती है। ह्रीं बीज की ई कार की ध्वनि पेनक्रियाज पर अत्यंत प्रभावशाली है । इससे मधुमेह भी नियंत्रित होता है।
तन्त्र मंत्र में ह्रीं बीज का स्थान स्वयं में अन्यतम है।इस पोस्ट मे हमने आपको इस बीज के कुछ फायदे बताये अगली पोस्ट में हम आपको इसके कुछ प्रयोग उनका प्रभाव और कार्यसिद्धि के कुछ उपायों से अवगत करवाएंगे।
Visit Our You Tube ChannelClick On The Link Below
Anand Ho On You Tube
ब्लॉग के माध्यम से हम यह कोशिश करेंगे के तंत्र के मूल स्वरूप को समझ कर हम आपको महादेव भगवान शंकर और माँ दुर्गा के इस सृष्टि रहस्य से अवगत करा Uसके। और गुरु शिष्य परम्परा से आपको अवगत करा सके जो कि तंत्र मंत्र और इनके ज्ञान में सबसे महत्वपूर्ण भाग है।किसी भी समस्या के समाधान के लिए संपर्क करे
Very nice information. Thanks
जवाब देंहटाएं