सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

महाविद्या मातंगी (निपुणता तत्व )2


मित्रों पिछली पोस्ट में हमने आपको निपुणता तत्व महाविद्या मातंगी के तत्व से अवगत करवाया । इस पोस्ट में  हम निपुणता तत्व हमारे जीवन में कैसे संपन्नता ला सकता है और निपुणता तत्व हमारे जीवन में कैसे विद्यमान है और कैसे इस तत्व को समझ कर हम अपने जीवन की सभी मुश्किलों से छुटकारा पा सकते हैं इसके बारे में चर्चा करेंगे। निपुणता तत्व के बारे में जानने के लिए आप पिछली पोस्ट पढ़ सकते हैं ।इस श्रृंखला को आगे बढ़ाते हैं आज के समय में पग पग पर स्पर्धा है ,  पग पग पर समस्याएं हैं । वह समस्याएं भौतिक शारीरिक और सामाजिक और मानसिक सभी प्रकार से हमें प्रभावित करती हैं । मानसिक समस्याएं और सामाजिक समस्याएं कहीं ना कहीं हमें संपन्नता की ओर अग्रसर होने में बाधा उत्पन्न करती  हैं । अपने जीवन में संपन्नता पाने के लिए हमें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और उन मुश्किलों का हल हम अपनी कार्यकुशलता और चातुर्य से कर सकते हैं।

किसी भी समस्या  के समाधान के लिए संपर्क करे

आनन्द हो ज्योतिष केंद्र
 व्हाट्स एप्प   0091-7009688414 
 फोन               0091- 7009688414


            मान लीजिए आप किसी रिश्ते में हैं और वह रिश्ता किन्ही कारणों से खराब हो रहा है तो हमें यह बहुत जरूरी है समझना कि वह रिश्ता किन कारणों से खराब हो रहा है । कोई नौकरी करता है उस नौकरी में समस्याएं आ रही है बाधाएं आ रही हैं , मित्र शत्रु बनते जा रहे हैं मुश्किलें आपके सामने नित्य प्रस्तुत हो रही है तो हमें यह समझना होगा कि उस समस्या या बाधा जो हमारे सामने प्रस्तुत हो रही है उससे हम छुटकारा कैसे पा सकते हैं और प्रत्येक चीज आपके बाहुबल से निवारण नहीं हो पाती । बाहुबल तो चाहिए ही उसके साथ में एक चातुर्य भी चाहिए दस महाविद्या उन सब तत्वों का प्रतिनिधित्व करती है जो कि आपको अपने जीवन को श्रेष्ठता देने के लिए आवश्यक है ।

किसी भी समस्या  के समाधान के लिए संपर्क करे

आनन्द हो ज्योतिष केंद्र
 व्हाट्स एप्प   0091-7009688414 
 फोन               0091- 7009688414


         जीवन एक यात्रा है और इस यात्रा में हम पूर्णता प्राप्त कर सकें वह शक्ति है दस महाविद्या और उनके तत्व । निपुणता तत्व भी दस महाविद्या के तत्वों में महत्वपूर्ण तत्व है , तो हम बात कर रहे थे हमारे रास्ते में आने वाली समस्या या बाधा को नष्ट करने की । बाहुबल का प्रयोग करके आप कुछ हद तक कुछ समस्याओं से छुटकारा पा भी सकते हैं परंतु यदि बाहुबल के साथ बुद्धि अनुभव और चातुर्य हो तो हम निश्चित ही सब प्रकार की समस्याओं से उबर सकते हैं यदि कोई प्रेम संबंध खराब हो रहा है तो उसे आप बाहुबल से ठीक नहीं कर सकते उसके लिए आपको चाहिए अनुभव, आपको चाहिए समझ, आपको चाहिए संतुलन । बाहुबल समझ और संतुलन इन सबका समनव्य है निपुणता , और हमें एक बार जब निपुणता तत्व प्राप्त हो जाता है और हम इसे समझ लेते हैं तो मां सरस्वती की कृपा जैसे उनकी कृपा हो गई है वैसे ही हम प्रत्येक स्थिति को संतुलित करने में समर्थ हो जाते हैं । आज के समय में निपुणता तत्व अति आवश्यक तत्व है । स्पर्धा का समय है प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि वह श्रेष्ठता और पहचान प्राप्त करें लोग उसे जाने , उसके प्रभामंडल और प्रभाव क्षेत्र में विस्तार हो । वह विस्तार जो व्यक्ति चाहता है वह निपुणता तत्व के बिना संभव नहीं है ।
किसी भी समस्या  के समाधान के लिए संपर्क करे

आनन्द हो ज्योतिष केंद्र
 व्हाट्स एप्प   0091-7009688414 
 फोन               0091- 7009688414


                 आप अपने जीवन में आने वाली प्रत्येक परिस्थिति को समझ सके और उसका हल कर सके तो आपको संपन्नता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता । आपको महान व्यक्तित्व बनने और महत्वपूर्ण व्यक्तित्व के रूप में जाना जाने से कोई नहीं रोक सकता । परंतु निपुणता तत्व जाना ही तब जाएगा जब हम होशपूर्वक और महाविद्या के प्रत्येक तत्व को अपने जीवन में विद्यमान समझकर और उनके तत्व को समझकर जानकर जीवन पथ पर अग्रसर होंगे अनुभव आता भी तो संघर्ष से  है । अनुभव  से अपने आप में उन सब मुश्किलों को पार करना और पथ की बाधाओं को समझ कर आगे बढ़ना इन्हीं सब से आपके अनुभव में विस्तार होता है और वह अनुभव ही आपको इस काबिल करता है कि आप किसी भी कार्य क्षेत्र में निपुण हो सके और संतुलित हो सके । वह जीवन क्षेत्र हो सकता है कार्यक्षेत्र हो सकता है , कोई रिश्ता हो सकता है कोई नौकरी हो सकती है कोई मित्रता हो सकती है कोई न्यायिक परिस्थिति हो सकती है कोई और बाधा और स्पर्धा हो सकती तो मित्रों निपुणता तत्व प्राप्त करने के बाद कि आप संपन्नता की ओर बढ़ सकते हैं और संपन्नता है महाविद्या कमला ।
किसी भी समस्या  के समाधान के लिए संपर्क करे

आनन्द हो ज्योतिष केंद्र
 व्हाट्स एप्प   0091-7009688414 
 फोन               0091- 7009688414


                     आए दिन कोई ना कोई समस्या हमें घेरे रहती है , हमारे पास अक्सर ऐसी समस्याएं लोग कुंडली विश्लेषण करवाने आते हैं और बताते हैं कि हमारे रिश्ते में मुश्किलें हैं , कि नौकरी में मुश्किलें हैं, कि घर में अच्छा माहौल नहीं है और भी बहुत सारे प्रश्न लिखे लोग हमारे पास आते हैं , वह प्रश्न इसमें कोई संशय नहीं कि कहीं ना कहीं ग्रह जनित बाधा भी होती है , कुछ अभिचार कर्म के कारण भी होते हैं परंतु कुछ हम देखते हैं कि प्रश्नकर्ता या उनके परिवार या उन्हें खुद की तरफ से निरंतर गलतियां होती है । यह भी उनकी मुश्किलों का कारण होता है तो निपुणता तत्व कहीं ना कहीं हमें इतना समर्थ कर देता है एक छोटी मोटी मुश्किल है या बड़ी मुश्किल है हम काफी हद तक खुद उनको सुलझा सके और दस महाविद्या का नाम भी तो महाविद्या है और यदि आप दस महाविद्या के साधक हैं तो शायद आपको कभी किसी और की जरूरत नहीं पड़ती । उनके तत्व और  उनकी शक्ति को समझने के बाद दस महाविद्या का साधक (Intelligent) नहीं ज्ञानियों में श्रेष्ठ (Super intelligent) हो जाता है किसी विद्या को प्राप्त करने वाला (intelligent) है परंतु महाविद्या जो खुद में (super intelligence) है ।उसका साधक भी तो सुप्रीम इंटेलिजेंट होगा उस का पूर्वाभास और उसकी शक्ति दोनों एक दूसरे के साथ संतुलन में काम करती है और अंततः वह सब मुश्किलों को पार करके निपुणता से होता हुआ संपन्नता को प्राप्त करता ही है । अगली पोस्ट में हम आपको संपन्नता तत्व से अवगत करवाएंगे जो कि 10वीं और आखरी महाविद्या भगवती कमला जो कि महालक्ष्मी का दूसरा रुप है के बारे में बताएंगे और इसके बाद हम आपको अगली श्रृंखला दस महाविद्या के रुप स्वरुप और शक्ति उनके रूप के प्रतीक और उनके हमारे जीवन में संकेत के बारे में बात करेंगे।
किसी भी समस्या  के समाधान के लिए संपर्क करे

आनन्द हो ज्योतिष केंद्र
 व्हाट्स एप्प   0091-7009688414 
 फोन               0091- 7009688414


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ह्रीं बीज और इसके लाभ

    मित्रो जैसे कि पिछली पोस्ट में आपको ॐ के कुछ रहस्यो से अवगत करवाया गया। इस पोस्ट में आपको  ह्रीं बीज से अवगत करवाऊंगा। ह्रीं बीज क्या है ? हमारी जीवन मे कैसे यह बदलाव ला सकता है और हमारी शक्ति प्रभाव का विस्तार और विचार शुद्धि कैसे कर सकता है यह मंत्र। किसी भी समस्या  के समाधान के लिए संपर्क करे आनन्द हो ज्योतिष केंद्र  व्हाट्स एप्प   0091-7009688414   फोन               0091- 7009688414     जैसे कि बीज मंत्रो कस बारे में हमने आपको पिछली पोस्ट में बताया कि बीज मंत्र क्या है और कौन कौन से है । ह्रीं उन बीज मंत्रो में अत्यंत महत्वपूर्ण प्रभाव रखता है। और स्थान भी। ह्रीं  शक्ति बीज है । इस बीज मंत्र का संबंध आदि शक्ति मा दुर्गा से है और उनकी कृपा प्राप्ति में यह मंत्र अत्यंत फलदायी है। इस मंत्र के जाप से हमारे शारीरिक विकास , मानसिक संतुलन ,विचार शुद्धि , और सम्पन्नता प्राप्ति सब कुछ संभव है। सबसे पहले हमें जान लेना चाहिए कि बीज मंत्र कार्य कैसे करते है । जब एक साधक शुद्ध अव...

ह्रीं बीज मंत्र और तंत्र

ह्रीं बीज मंत्र और तंत्र      मित्रो जैसे कि पिछली पोस्ट में मैं के आपको ह्रीं बीज का आपके शारीरिक संतुलन के बारे में बताया । अब हम आपको ह्रीं बीज मंत्र के कुछ मन्त्र प्रयोग  और तंत्र प्रयोग जिनसे की कार्यसिद्धि होती है , से अवगत करवाएंगे। किसी भी समस्या  के समाधान के लिए संपर्क करे आनन्द हो ज्योतिष केंद्र  व्हाट्स एप्प   0091-7009688414   फोन               0091- 7009688414 ह्रीं बीज जैसे कि मैंने आपको पहले बताया मा दुर्गा  से संबंधित  है। इस बीज मंत्र के साधारण प्रयोग से कार्यसिद्धि प्रयोग तक है। जैसे कि हमने पहले बताया कि भगवान शिव और  माँ दुर्गा  तन्त्र के अधिष्ठाता है। अतः इस मंत्र से तान्त्रिक प्रयोग और अनंत शक्ति समाहित है । इस बीज मंत्र के द्वारा साधक वशीकरण सम्मोहन मोहन और आकर्षण शक्ति का स्वामी बन सकता है। किसी भी समस्या  के समाधान के लिए संपर्क करे आनन्द हो ज्योतिष केंद्र  व्हाट्स एप्प   0091-7009688414   फोन   ...

उच्चाटन तंत्र

 उच्चाटन तंत्र जैसा कि हमने पहले बताया कि उच्चाटन का अर्थ है किसी भी चीज़ से मन उचाट हो जाना या कर देना। यह विद्या शत्रुओ को भ्रमित करने के लिए प्रयोग में आती रही है। इस विद्या का सबसे महत्वपूर्ण प्रयोग है  किसी के मन में किसी प्रकार के तनाव भरे ख्यालो या विचारो से मुक्त करना हम कई बार देखते है  कि कभी कभी एक विचार ही मनुष्य की मानसिक संतुलन को बिगाड़ने में काफी रहता है और वह विचार  अंतर मन तक ऐसे घर कर जाता है जैसे उसे कुछ और न समझ आ सके न ही वह उससे उबर ही पाता है। वह विचार किसी भी प्रकार  का हो सकता है प्रेम से संबंधित हो सकता है प्रेम ईर्ष्या शत्रुता या नकारात्मकता ।उच्चाटन विद्या का सही प्रयोग उस व्यक्ति को उस विचार से मुक्त कर सकता है और नई सोच सोचने को मजबूर कर सकता है। किसी भी समस्या  के समाधान के लिए संपर्क करे आनन्द हो ज्योतिष केंद्र  व्हाट्स एप्प   0091-7009688414   फोन               0091- 7009688414  परन्तु इस विद्या का दुरुपयोग  ज्यादा होता है और सदुपयो...