मित्रों पिछली पोस्ट में हमने आपको निपुणता तत्व महाविद्या मातंगी के तत्व से अवगत करवाया । इस पोस्ट में हम निपुणता तत्व हमारे जीवन में कैसे संपन्नता ला सकता है और निपुणता तत्व हमारे जीवन में कैसे विद्यमान है और कैसे इस तत्व को समझ कर हम अपने जीवन की सभी मुश्किलों से छुटकारा पा सकते हैं इसके बारे में चर्चा करेंगे। निपुणता तत्व के बारे में जानने के लिए आप पिछली पोस्ट पढ़ सकते हैं ।इस श्रृंखला को आगे बढ़ाते हैं आज के समय में पग पग पर स्पर्धा है , पग पग पर समस्याएं हैं । वह समस्याएं भौतिक शारीरिक और सामाजिक और मानसिक सभी प्रकार से हमें प्रभावित करती हैं । मानसिक समस्याएं और सामाजिक समस्याएं कहीं ना कहीं हमें संपन्नता की ओर अग्रसर होने में बाधा उत्पन्न करती हैं । अपने जीवन में संपन्नता पाने के लिए हमें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और उन मुश्किलों का हल हम अपनी कार्यकुशलता और चातुर्य से कर सकते हैं।
किसी भी समस्या के समाधान के लिए संपर्क करे
आनन्द हो ज्योतिष केंद्र
व्हाट्स एप्प 0091-7009688414
फोन 0091- 7009688414
मान लीजिए आप किसी रिश्ते में हैं और वह रिश्ता किन्ही कारणों से खराब हो रहा है तो हमें यह बहुत जरूरी है समझना कि वह रिश्ता किन कारणों से खराब हो रहा है । कोई नौकरी करता है उस नौकरी में समस्याएं आ रही है बाधाएं आ रही हैं , मित्र शत्रु बनते जा रहे हैं मुश्किलें आपके सामने नित्य प्रस्तुत हो रही है तो हमें यह समझना होगा कि उस समस्या या बाधा जो हमारे सामने प्रस्तुत हो रही है उससे हम छुटकारा कैसे पा सकते हैं और प्रत्येक चीज आपके बाहुबल से निवारण नहीं हो पाती । बाहुबल तो चाहिए ही उसके साथ में एक चातुर्य भी चाहिए दस महाविद्या उन सब तत्वों का प्रतिनिधित्व करती है जो कि आपको अपने जीवन को श्रेष्ठता देने के लिए आवश्यक है ।
किसी भी समस्या के समाधान के लिए संपर्क करे
आनन्द हो ज्योतिष केंद्र
व्हाट्स एप्प 0091-7009688414
फोन 0091- 7009688414
जीवन एक यात्रा है और इस यात्रा में हम पूर्णता प्राप्त कर सकें वह शक्ति है दस महाविद्या और उनके तत्व । निपुणता तत्व भी दस महाविद्या के तत्वों में महत्वपूर्ण तत्व है , तो हम बात कर रहे थे हमारे रास्ते में आने वाली समस्या या बाधा को नष्ट करने की । बाहुबल का प्रयोग करके आप कुछ हद तक कुछ समस्याओं से छुटकारा पा भी सकते हैं परंतु यदि बाहुबल के साथ बुद्धि अनुभव और चातुर्य हो तो हम निश्चित ही सब प्रकार की समस्याओं से उबर सकते हैं यदि कोई प्रेम संबंध खराब हो रहा है तो उसे आप बाहुबल से ठीक नहीं कर सकते उसके लिए आपको चाहिए अनुभव, आपको चाहिए समझ, आपको चाहिए संतुलन । बाहुबल समझ और संतुलन इन सबका समनव्य है निपुणता , और हमें एक बार जब निपुणता तत्व प्राप्त हो जाता है और हम इसे समझ लेते हैं तो मां सरस्वती की कृपा जैसे उनकी कृपा हो गई है वैसे ही हम प्रत्येक स्थिति को संतुलित करने में समर्थ हो जाते हैं । आज के समय में निपुणता तत्व अति आवश्यक तत्व है । स्पर्धा का समय है प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि वह श्रेष्ठता और पहचान प्राप्त करें लोग उसे जाने , उसके प्रभामंडल और प्रभाव क्षेत्र में विस्तार हो । वह विस्तार जो व्यक्ति चाहता है वह निपुणता तत्व के बिना संभव नहीं है ।
किसी भी समस्या के समाधान के लिए संपर्क करे
आनन्द हो ज्योतिष केंद्र
व्हाट्स एप्प 0091-7009688414
फोन 0091- 7009688414
आप अपने जीवन में आने वाली प्रत्येक परिस्थिति को समझ सके और उसका हल कर सके तो आपको संपन्नता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता । आपको महान व्यक्तित्व बनने और महत्वपूर्ण व्यक्तित्व के रूप में जाना जाने से कोई नहीं रोक सकता । परंतु निपुणता तत्व जाना ही तब जाएगा जब हम होशपूर्वक और महाविद्या के प्रत्येक तत्व को अपने जीवन में विद्यमान समझकर और उनके तत्व को समझकर जानकर जीवन पथ पर अग्रसर होंगे अनुभव आता भी तो संघर्ष से है । अनुभव से अपने आप में उन सब मुश्किलों को पार करना और पथ की बाधाओं को समझ कर आगे बढ़ना इन्हीं सब से आपके अनुभव में विस्तार होता है और वह अनुभव ही आपको इस काबिल करता है कि आप किसी भी कार्य क्षेत्र में निपुण हो सके और संतुलित हो सके । वह जीवन क्षेत्र हो सकता है कार्यक्षेत्र हो सकता है , कोई रिश्ता हो सकता है कोई नौकरी हो सकती है कोई मित्रता हो सकती है कोई न्यायिक परिस्थिति हो सकती है कोई और बाधा और स्पर्धा हो सकती तो मित्रों निपुणता तत्व प्राप्त करने के बाद कि आप संपन्नता की ओर बढ़ सकते हैं और संपन्नता है महाविद्या कमला ।
किसी भी समस्या के समाधान के लिए संपर्क करे
आनन्द हो ज्योतिष केंद्र
व्हाट्स एप्प 0091-7009688414
फोन 0091- 7009688414
किसी भी समस्या के समाधान के लिए संपर्क करे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें